Welcome to राष्ट्रीय हिन्दू संगठन


संगठन स्थापना/संस्थानक

उपरोक्त परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने हेतु दिनांक 30 भाद्रपद विक्कम सर्वत 2070 एकादसी (30 सितंबर 2013) को संगठन के वर्तमान राष्ट्रीय आध्यक्ष श्रीमंत सतेंद्र दुवे ‘सत्या’ जी द्वारा अपने विद्यार्थी काल के कतिपय समान विचारधारा के मित्रे के साथ प्रयागराज में सर्वस्व बलिदानी श्री चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान स्थाल अल्फ्फ्रेड पार्क में उनकी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रोत्थान , धर्मोत्थोन एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना की अटल प्रतिज्ञा लेते हुए राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया तथा तब से लेकर आज तक चंद्रशेखर आजाद जी के आदर्शो का पूर्ण पालन करते हुए अपना सब कुछ त्याग और समर्पित होकर पुनीत कार्य में देश के 100 करोड़ हिंदुओं के परिवार निर्माण में अडिग होकर डटे हुए हैं।.


प्रस्तावना

• एक धर्म श्रेष्ठ धर्म है, एक मेव सनातन
• अनादिकाल से प्रारंभ होकर अनंतकाल तक रहनेवाला यदि कोई धर्म पृथ्वीत पर है तो वह है अपना धर्म सनातन धर्म, सनातन धर्म की श्रेष्ठता का सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि समय के थपेड़े और अनेकों दुश्चक्रों पड़यंत्रों के कुठाराघात झेलते हुए भी आज तक विद्यमान है। इस महानसत्य के समानांतर एक दूसरा कटु सत्य और तथ्य यह भी है कि बाहरी मनातन विरोधियों से कई गुना ज्यादा वेदनाप्रद होता है अपनी की उपेक्षा और उदासीनता
• किसी भी समुदाय को नष्ट करने का सबसे सटीक और सरल उपाय है उसकी संस्कृति (सभ्यता) को नष्ट कर दिया जाए इसी कुठित विचारधारा को आगे रखकर हमे अपनी मनातन सांस्कृति से विमुख करने के कुचक्र नाना प्रकार से चलाए गए और वर्तमान में भी अनवरत रूप से चलाए जा रहे हैं परिणाम स्वरूप कुछ एक हिन्दू धर्मनिरपेक्षता का धर्म आवरण ओढ़कर निरन्तर हिंदुओं को और हिन्दू धर्म को छति पहुंचाने में लगे हैं ऐसे ही कुचकों और षड्यों से प्रत्येक हिन्दू को सुरक्षित और संरक्षित करने के पवित्र उद्देश्य से तथा सनातन धर्म एवं भारतवर्ष को पुनः उसके गौरवशाली स्थान पर प्रतिष्ठित करने एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण के पावन उद्देश्य से राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की परिकल्पना को साकार किया गया है। .

संगठन लक्ष्य

राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का एकमेव लक्ष्य है 100 करोड़ सनातनियों को परिवार के भाव से जोड़ते हुए वैधानिक रूप से भारत को हिन्दू राष्ट्र श्रोषित करवाना, यहाँ यह उल्लेखनीय हैकी राष्ट्री हिन्दू संगठन किसी भी प्रकार की जाता, हिंसा उपद्रव या भड़काऊ गतिविधि का समर्थन नहीं करता है।.