संगठन की प्रतिज्ञा

single-img-7

संगठन की प्रतिज्ञा

मैं राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के सदस्य के रुप में, ईश्वर को साक्षी मानकर, पूर्ण मनोयोग से, शपथ लेता/लेती हूं कि, मैं राष्ट्रीय हिन्दू संगठन परिवार के प्रति, सच्ची निष्ठा एवं सम्मान बनाए रखूंगा/ रखूंगी, तथा मन, वाणी और कर्म से स्वेच्छापूर्वक, संगठन के प्रति समर्पित रहूंगा/ रहूंगी। मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि संगठन में पारिवारिक भाव से जुड़े रहकर सभी सदस्यों के सुख-दुख में अपनत्व बनाए रखूंगा/रखूंगी। मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि संगठन की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के साथ नये सदस्यों को भी जोडूंगा / जोडूंगी और समय-समय पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों तथा आन्दोलनों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करूंगा/करुगी। धर्म संस्थापक भगवान श्री कृष्ण मुझे शक्ति दें की मै प्रतिज्ञा का पूर्ण पालन कर सकूं ।
.

संगठन के प्रमुख उद्देश